पटना(PATNA): बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ जेडीयू को बड़ी जीत मिले इसके लिए पार्टी के तरफ से सभी प्रकोष्ठ की बैठक कर सक्रिय किया जा रहा है. इसी दौरान आज जेडीयू प्रदेश कार्यालय में विधि प्रकोष्ठ की बैठक की गई.जिसमे पार्टी से जुड़े कई अधिवक्ता के साथ सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल हुए. इस दौरान कई अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सम्मानित भी किया और उन्हें भरोसा भी दिलाया कि 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में जदयू सबसे बड़ी पार्टी होगी.
नीतीश कुमार ने कहा NDA के साथ रहकर हासिल करेंगे बड़ी जीत
इस दौरान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोगों ने जो भरोसा दिया है कि पार्टी चुनाव मजबूती के साथ जीतेगी हमें भी उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. यदि प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार कहा कि बीच में हम दो बार इधर से उधर चले गए थे लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे पार्टी के कुछ लोग गड़बड़ करके उधर चला गया था.हम शुरू से भारतीय जनता पार्टी के साथ थे अब यही रहेंगे कहीं नहीं जाने वाले है.
इस दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग जब सरकार में थे तो महिलाओं के लिए कुछ काम नहीं किए थे. जब हम लोग सत्ता में आए तो हर वर्ग हर समाज के लिए काम किया. महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम किया है. हमे उम्मीद है कि हम इस बार भी सरकार बनाएंगे और जदयू पार्टी सबसे मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी.
Recent Comments