गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के पीरटांड प्रखंड के बांध पौड़ाया में जतरा के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बताया जा रहा है कि जतरा देखने के बाद एक युवक अचानक 33 हजार वोल्ट के बिजली टावर पर चढ़ गया. यह नजारा देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे किसी अनहोनी को टाला जा सका. स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इस दौरान पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि युवक के इस दुस्साहसिक कदम के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. स्थानीय लोग इसे मानसिक असंतुलन या नशे की हालत में उठाया गया कदम बता रहे हैं.

रिपोर्ट : दिनेश रजक