टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : CBSE ने 2026 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. छात्र अपनी डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in
से डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के तहत 10वीं के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है.
सीबीएसई ने 24 सितंबर को एक प्रारंभिक अस्थायी डेटशीट जारी की थी ताकि स्कूल और छात्र अपनी तैयारियां समय से कर सकें. अब अंतिम सूची जारी कर दी गई है, जिसमें देशभर के 40,000 से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखा गया है ताकि किसी भी छात्र की दो परीक्षाएं एक ही दिन न हों. बोर्ड ने परीक्षा शेड्यूल तैयार करते समय विद्यार्थियों के सामान्य विषयों के बीच पर्याप्त गैप, साथ ही 12वीं के छात्रों की प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों को भी ध्यान में रखा है.
परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही पाली में होंगी. हालांकि, कुछ विषयों के लिए समय 10:30 से 12:30 बजे तक रहेगा. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी. पिछले शेड्यूल में गृह विज्ञान की परीक्षा 26 फरवरी को थी, जिसे अब 18 फरवरी कर दिया गया है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपनी तैयारी नए शेड्यूल के अनुसार करें.
कक्षा 12वीं की परीक्षा भी 17 फरवरी से शुरू होगी, जिसकी पहली परीक्षा बायोटेक्नोलॉजी, आन्त्रप्रन्योरशिप और शॉर्टहैंड की होगी. इसके अलावा बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, ऑटोमोटिव और फैशन स्टडीज सहित कई विषयों की तिथियों में बदलाव किया गया है. बोर्ड का उद्देश्य है कि परीक्षाएं समय पर समाप्त हों ताकि छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी का पर्याप्त अवसर मिले.

Recent Comments