जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर बिस्टुपुर तिलक पुस्तकालय सभागार मे कांग्रेस की एक अहम बैठक हुई. जहां कांग्रेस झारखण्ड प्रदेश के प्रवेक्षक आलोक दुबे के नेतृत्व मे तीन सदस्यों की टीम जमशेदपुर पहुंची. बता दें कि बैठक में जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस चुनाव के दौरान दोनों ही सीटे हार चुकी है. जिसे लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी बिंदुओं पर हार पर मंथन किया गया. 

विधानसभा के तमाम बूथ के अध्यक्ष के साथ हुई बैठक 
वहीं इस बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे सहित जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के तमाम बूथ के अध्यक्ष मौजूद रहें. बैठक में रांची से आयी प्रवेक्षक की टीम ने कांग्रेस कैसे दोनों सीटें गंवा दी, इस पर चर्चा की गईं. 

दोनों सीट पर कांग्रेस मजबूत थी
इस बैठक में टीम ने सभी बूथ के अध्यक्षों की बातों को सुनते हुए कहा कि हार की मुख्य वजह आलाकमान तक पहुंचाया जाएंगा. इस बीच हार की मंथन करने पहुंचे आलोक दुबे ने कहा कि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस मजबूत थी, मगर इस चुनाव में दोनों ही सीटें पार्टी ने गंवा दी है. जिसे लेकर सभी की उपस्थिति मे चर्चा की गईं, ताकि कैसी तैयारी की जाए की आने वाले चुनाव में वे बेहतर प्रदर्शन कर सके.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा