पाकुड़(PAKUR): पाकुड़ जिले में चक्रवाती तूफान मोन्था का असर साफ़ तौर पर दिखने लगा है। बीते 24 घंटों से जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, वहीं तेज़ हवाओं ने जनजीवन पर भी असर डालना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि मोन्था तूफान झारखंड के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम प्रभाव डाल सकता है, और अब उसका असर खेतों तक पहुँच चुका है.
तेज़ हवा और बारिश से किसानों की मेहनत पर जैसे पानी फिर गया है. कई जगहों पर धान की फसलें खेतों में गिर गई हैं, जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ़ झलक रही हैं. किसानों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में धान की कटाई शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक आए इस मौसम बदलाव ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया.
केवल धान ही नहीं, बल्कि सरसों की खेती को भी इस तूफान का असर झेलना पड़ा है. शुरुआत में लगी सरसों की पौधें हवा से झुक गई हैं, जिससे उपज पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है.
रिपोर्ट: विकास कुमार साहा

Recent Comments