जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर एकलव्य मौडल आवसीय विद्यालय में चयनित सैकड़ों छात्र छात्राओं का भविष्य अधर मे लटका हुआ है, जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में सभी ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया है. दरअसल जल्द से जल्द छात्र छात्राओं को स्कूल में वापस लेने की मांग उठी थी और इसी मांग को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष छात्र छात्राओं के साथ सभी परिजन ने विरोध करते हुए भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है.

जानकारी के मुताबिक सैकड़ों छात्र छात्राओं का एकलव्य मौडल आवसीय विद्यालय मे चयन हुआ था. वहीं एक बार सभी छात्र छात्राओं को एकलव्य मौडल आवसीय विद्यालय मे बुलाया गया, मगर गर्मी छुट्टी होने के उपरांत अभी तक किसी छात्र छात्राओं को वापस एकलव्य मौडल आवसीय विद्यालय मे नहीं बुलाया गया है. ऐसे में परिजनों कि माने तो पहले चतरा एकलव्य मौडल आवसीय विद्यालय में सभी का एडमिशन हुआ था और सभी छात्र छात्राओं ने वहाँ जाकर पढ़ाई शुरू कि थी. मगर एक वर्ष से सभी छात्र छात्राएं घर पर बैठी हैं, पर किसी को इनके भविष्य की चिंता नहीं है. वहीं छात्रों ने चेताया की आज सभी शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहव है, पर यदि उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो सभी परिजन अपने छात्र छात्राओं के साथ भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. 

रिपोर्ट : रंजीत ओझा