TNP DESK:  बिहार में पिछले कई सालों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे वित्त रहित कर्मचारी आज जदयू कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन पर उतर आए. कर्मचारी थाली पीटकर अपनी नाराजगी और विरोध जताते हुए सरकार से तत्काल नियुक्ति की मांग की. 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 2012 में ही बहाली होनी थी और 2024 में परीक्षा भी ली जा चुकी है, लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिली. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी नियुक्ति जल्द नहीं की तो वे आंदोलन और आत्मदाह जैसी गंभीर कार्रवाई तक करने को तैयार हैं.

इस मौके पर कर्मचारियों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और अपने हक के लिए आवाज बुलंद की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वो अपने हक के लिए सबकुछ सहा, लेकिन अब इंतजार की हद पार हो गई है. सरकार तुरंत कार्रवाई करे.  “हमारे परिवार और भविष्य से खेला जा रहा है. अब हमें न्याय चाहिए, कोई और इंतजार नहीं चलेगा.