धनबाद(DHANBAD) | धनबाद पुलिस ने चिरकुंडा से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नीचे बाजार दास टोला से की गई है. धनबाद के एस एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक घर में बैठ कर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे है. इसके लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनी. टीम ने छापेमारी की और साइबर ठगी करते हुए चार लड़कों को पकड़ लिया.
मौके से 8 मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 8 सिम कार्ड बरामद किए गए है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बैंक के अधिकारी बनकर वह खाता धारकों को फोन करते थे. केवाईसी अपडेट नहीं होने का डर दिखाकर ओटीपी लेते थे. कभी कॉल फॉरवर्ड करवाते थे तो कभी लिंक भेज कर ठगी करते थे. जब्त उपकरणों से पता चला है कि पोर्टल पर उनके खिलाफ छह शिकायत दर्ज है.
इन लोगों ने अब तक लगभग डेढ़ लाख रुपए की ठगी की है. गिरफ्तार अपराधियों में तीन चिरकुंडा और एक बंगाल का रहनेवाला है. साइबर अपराधियों के खिलाफ धनबाद पुलिस लगातार सक्रिय है. छापेमारी में साइबर अपराधी पकड़े जा रहे है. लेकिन उनका धंधा मंदा नहीं हो रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments