बेतिया(BETTIAH): पैसे और संपत्ति की हवस में रिश्तों का कत्ल का एक खौफनाक मामला बेतिया से सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी.पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज़ खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढें मामले पर पुलिस ने क्या कहा

बेतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 4 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लच्छू बर्वत गांव में चुन्नीलाल राम की हत्या कर दी गई थी.पहले यह मामला सामान्य प्रतीत हो रहा था, लेकिन जब पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की, तो इसके पीछे एक गहरी साजिश का पर्दाफाश हुआ.पुलिस के अनुसार, मृतक चुन्नीलाल राम ने जमीन खरीदने के लिए विशाल कुमार पटेल नामक व्यक्ति को 31 लाख रुपये दिए थे, लेकिन उनकी पत्नी चांदनी देवी चाहती थी कि वह जमीन उसके नाम से ली जाए.पति के इनकार करने पर चांदनी ने अपने प्रेमी विशाल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

हत्या में उपयोग की गई उजले रंग की ब्रेज़ा कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है.कार की सीटों पर खून के निशान मिले है. जांच में यह भी सामने आया कि कार के जैक से वार कर चुन्नीलाल की जान ली गई. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया.घटनास्थल पर सदर डीएसपी विवेक दीप ने स्वयं पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके बाद एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए चांदनी देवी और विशाल कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया.

जेल भेजी गई अरोपी पत्नी और उसका आशिक

दोनों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.यह मामला केवल एक हत्या नहीं, बल्कि उन संबंधों का अंत है जो विश्वास और वफ़ादारी पर टिके होते है. लालच किस हद तक इंसान को गिरा सकता है, इसका यह क्रूर उदाहरण है.