टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे आनेवाले लोगों को हर महीने मुफ्त में राशन दिया जाता है, ताकि वह अपना पालन पोषण कर सकें, लेकिन लोगों को सुविधा देने के साथ सरकार की ओर से समय समय पर राशन कार्ड के नियमों में बदलाव किए जाते है, ताकि इसमे पारदर्शिता बनी रहें. वही एक नया आदेश राशन कार्ड को लेकर जारी किया गया है, जिसमे कई लोगों को झटका लग सकता है.इसके अनुसार अगर 15 जुलाई तक लोग इन जरूरी कामों को पूरा नहीं करते हैं तो फिर उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा.

 जाने क्यों 15 जुलाई तक रद्द हो जाएगा कार्ड

सरकार की ओर से ये दलील दी गई है कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो गलत दस्तवेज जमा करके अपना राशन कार्ड बनवा चुके हैं और लाभ भी ले रहे है ऐसे फ़र्ज़ी लाभुकों की वजह से कई ऐसे ज़रूरमंद गरीब लोग है जिनको दो वक़्त का खाना नहीं मिल पा रहा है.इसको बंद करने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाया गया है,जिसमे राशन कार्ड को आधार से लिंक करना और आवश्यक जानकारी और दस्तावेज जमा करना अनिवार्य हो गया है.

 क्या है सरकार की गाइडलाइन

वही इन सभी जरूरी कामों को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई यानी 15 जुलाई तक यदि आप इन्हें सभी जरूरी कामों को पूरा नहीं करते हैं तो फिर आपका राशन कार्ड रद्द हो जाएगा. यदि आप भी राशन कार्ड लाभुक है तो आपको सावधान रहना होगा और इस खबर को ध्यान से पढना है.

फर्जीवाड़े से बचने के लिए सरकार ने उठाया है कदम

चलिए बता देते हैं कि आखिर क्यों राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू किया है तो आपको बता दें कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होनें फर्जी राशन कार्ड बनवाकर लाभ उठा रहे है आज वह गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं फिर भी इस योजना का भरपुर लाभ उठा रहे है जो पूरी तरह से गलत है. ऐसे लोगों से बचने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया.

सरकार ने शुरू किया है सर्वे

अब ऐसे फर्जी लोगो की पहचान के लिए सरकार की ओर से सर्वे किया जा रहा है.जिसमे आधार नंबर, मोबाइल नंबर और आय प्रमाण पत्र जैसी ज़रूरी दास्तावेज़ों से जुड़ी जानकारी मांगी जा रही है.इस दौरान अगर कोई गलत जानकारी देता है या जानकारी देने से कतरता है तो ऐसे लोगों के राशन कार्ड को 15 जुलाई तक रद्द करने का आदेश सरकार ने दिया है.

राशन कार्ड से आधार लिंक करना जरूरी है

सरकार की ओर से साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोग जिनका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं है या उनका मोबाइल नंबर राशन कार्ड में नहीं जोड़ा गया है ऐसे लोगों के राशन कार्ड को 15 जुलाई तक रद्द कर दिया जाए.कई ऐसे फर्जी लोग है जिनके एक ही परिवार के कई लोगों का राशन कार्ड अलग-अलग बना हुआ है ऐसे लोगों के खिलाफ भी अब लाभुकों पर भी अब सरकार अब कार्रवाई के मूड में आ चुकी है.

कहां जाएं क्या करें? 

यदि आप चाहते हैं कि आपका राशन कार्ड रद्द न हो तो आप सबसे पहले पीडीएफ दुकानदार के पास जाकर अपने आधार को राशन कार्ड से लिंक करवा लें.वही अपने मोबाइल नंबर को भी राशन कार्ड में अपडेट कराना जरूरी है, ताकि आपके राशन कार्ड से जुड़ी हर जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए मिल सके.वही यदि आपके वार्षिक आय में कोई बदलाव आया है तो इनकम प्रमाणपत्र को अपडेट कर लें, ताकी जांच के दौरान आपका राशन कार्ड सही पाया जाए और यह रद्द न हो.

दूर करें कन्फ्यूजन

बहुत से लोग इस कन्फ्यूजन में होंगे कि आखिर वे सभी कामों को कहां पूरा करें. यदि आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो अपने नजदीकी राशन डीलर से संपर्क करें वही अगर आपको यहां भी मदद ना मिल पाये तो फिर राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने राशन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं और सभी दस्तावेज़ को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है.जितना जल्दी हो सके आप सभी कामो को पूरा कर लें ताकि आपको हर माह राशन मिलता रहे और आपका राशन कार्ड भी सुरक्षित रहे.

 पढ़े क्या होगा असर 

आपको बता दें कि 15 जुलाई के बाद अगर राशन कार्ड रद्द किया जाता है तो आपको हर महीने फ्री में मिलाने वाला राशन बंद हो जाएगा, जिसका बाद आपको सभी अनाजों का सामान्य दाम पर दुकान से खरीदना पड़ेगा. सबसे ज्यादा नुकसान मजदूर वर्ग के लोगों को होनेवाला है इसलिए आपको सतर्क रहना है और इन कामों को जल्दी पूरा करना है.