टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-कथा वाचक पंडित धीरन्द्र शास्त्री आज एक जाना-पहचाना नाम है. धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में ही अपना दरबार लगाते हैं. मंगलवार को इस धार्मिक स्थल पर सनसनी मच गई. जब एक शख्स अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया . आरोपी के पास से एक कट्टा औऱ जिंदा कारतूस भी मिले .
पुलिस कर रही जांच
गैर-कानूनी हथियार के साथ पकड़ाए य़ुवक का नाम रज्जन खान बताया जा रहा है . ऐसा शक जताया जा रहा है कि, वह किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. लेकिन, पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी शिवपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है.
शक के आधार पर पकड़ाया
मंगलवार के दिन बागेश्वर धाम में काफी भक्त पहुंचते हैं. इसी दौरान पुलिस को परिक्रमा मार्ग के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली , तो उसके होश ही उड़ गये. उसके पास कट्टा औऱ कारतूस मिला. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है.
Recent Comments