रांची(RANCHI): राजधानी रांची में साइबर अपराधियों ने एसबीआई कस्टमर केयर का प्रतिनधि बन कर युवती के बैंक खाते से करीब साढ़े तीन लाख रुपये उड़ा लिए थे. इस मामले में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम एनुल अंसारी और बहारूद्दीन अंसारी बताया गया है, दोनों ही अपराधी देवघर जिले के पथरघटिया गांव के रहने वाले हैं.

Anydesk के जरिए किया फ्रॉड

मामला दिसंबर 2022 का है. जब युवती कुमारी पूजा को अज्ञात साइबर अपराधियों ने कॉल कर खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का प्रतिनधि बताया. युवती ने अपराधियों पर भरोसा कर लिया. फिर अपराधियों ने युवती से Anydesk एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया. फिर उसके जरिए अपराधियों ने युवती के अकाउंट से 3,49,999 रुपए उड़ा लिया. जिसके बाद युवती को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. उसके बाद युवती ने बरियातू थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई. इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाईल, तीन सिम, दो आधार कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड के साथ नगद रुपए बरामद किए हैं. पूरे मामले की जानकारी सीआईडी एसपी एस कार्तिक ने प्रेस वार्ता कर दी.

रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची