टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक पुलिस वाले को वर्दी में मजनू बन के घूमना भाड़ी पड़ गया है. पुलिसवाले ने वर्दी के रौब में आकर लड़की से बीच सड़क पर छेड़खानी कर दी. फिर क्या था, लड़की ने भी पुलिस वाले को ऐसा सबक सिखाया कि लेने के देने पड़ गए. दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर से पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठाने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती ने परेशान कर रहे वर्दीधारी पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर उसे घसीटते हुए थाने पहुंचा दिया. यह नज़ारा देखकर राहगीर भी दंग रह गए.
जानकारी के अनुसार, मामला गुरुदेव चौकी क्षेत्र का है. पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन गोलचौराहा पर स्टाम्प पेपर खरीदने गई थी. तभी वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने के लिए आवाज लगाई और मोबाइल नंबर मांगा. जब युवती ने बात करने से इनकार किया, तो वह उसके पीछे-पीछे चल पड़ा और अभद्र टिप्पणियां करने लगा. युवती के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी ने अपनी नेमप्लेट उतारकर जेब में रख ली ताकि पहचान छिपाई जा सके. विरोध करने पर उसने युवती को धमकाते हुए कहा-मैं तुम्हें देख लूंगा. इस पर गुस्साई युवती ने उसे वहीं पकड़ लिया, वीडियो बनाया और घसीटते हुए थाने ले गई.
थाने में हंगामा और मामले को दबाने की कोशिश का आरोप
पीड़िता का कहना है कि थाने पहुंचने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने मामला दबाने की कोशिश की और कहा कि आरोपी से माफी मंगवाकर बात खत्म कर दी जाए. लेकिन युवती ने ऐसा करने से इनकार करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई.
तुरंत हुई कार्रवाई
सूचना मिलते ही एसीपी सुमित रामटेके मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच की, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो साक्ष्य की समीक्षा की, जिसमें पुलिसकर्मी का अनुशासनहीन और अभद्र व्यवहार साबित हुआ. प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को तुरंत निलंबित कर दिया गया. वहीं मामले को लेकर एसीपी सुमित रामटेके ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पुलिसकर्मी का अनुचित व्यवहार साबित हुआ है. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को निलंबित किया गया है. ऐसे व्यवहार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Recent Comments