पटना (PATNA) : बिहार में नीतीश सरकार के शासन काल के 16 वर्ष पूरे हुए हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन कार्यक्रमों को विफलता का जश्न करार दिया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से 21 सवाल पूछे हैं, साथ ही नसीहत भी दे डाली कि जनहित में उन्हें इन सवालों का जवाब जरूर ही देना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने युवाओं के रोजगार के मसले से अपने सवालों की शुरुआत की है. सीएम से पूछा है कि आबादी में युवाओं की 60% प्रतिशत भागीदारी वाले राज्य में रोजगार के लिए बाहर जाने की विविशता क्यों है? बिहार के हर दूसरे परिवार का कमाऊ पूत प्रवास के लिए विवश है. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के फिसड्डीपन पर भी नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए हैं.
इसके अलावा भी तेजस्वी ने और कई सवाल किए हैं. ये सवाल हैं-
- केंद्र सरकार के सभी मानक संस्थाओं जैसे NCRB, NRHM, NHM, NSSO एवं नीति आयोग के अनुसार बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी और कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे बदतर क्यों है?
- CAG की सालाना रिपोर्ट में 2 लाख करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब ग़ायब क्यों है? क्या भारी वित्तीय अनियमितता और सृजन जैसे बड़े घोटालों के कारण ही आपकी सरकार ने विगत 7-8 वर्षों के उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किए हैं?
- मुख्यमंत्री जी, बताएं कि विगत 16 वर्षों से कुर्सी से चिपके रहने के लिए उन्होंने नीति, नियति, नियम, विचार और सिद्धांत की तिलांजलि देकर बारंबार बिहार की प्रत्येक पार्टी से गठबंधन क्यों किया? वो बताए कि बिहार की कौन सी ऐसी पार्टी बची है जिससे उन्होंने समझौता नहीं किया?
- मुख्यमंत्री जी जवाब दें कि सतत विकास लक्ष्यों की भारत सूचकांक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार बिहार का समग्र स्कोर सभी राज्यों में सबसे कम क्यों है? इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य है. डबल इंजन वाली सरकार के बावजूद बिहार सभी मानकों में आखिर पिछड़ क्यों रहा है? इसका ज़िम्मेवार कौन है?
- मुख्यमंत्री नीतीश जी बताएं कि बिहार में ऐसी कौन सी परीक्षा है, जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता है? कौन सी ऐसी भर्ती और बहाली है जिसका ससमय पारदर्शी प्रक्रिया के साथ परिणाम घोषित हुआ हो?
- मुख्यमंत्री जी बताएं कि NDA सरकार कुल बजट का केवल 2% ही दलितों पर क्यों खर्च करती है? एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में दलितों पर सबसे अधिक अपराध क्यों होते हैं? आपने दलित और आदिवासी वर्ग के छात्रों की छात्रवृति बंद क्यों की?
- नीतीश कुमार बताएं कि 16 वर्षों में उनकी रहनुमाई में बिहार में 30 हज़ार करोड़ के 76 घोटाले क्यों हुए? बिहार सरकार ने स्वयं माना है कि इतने घोटाले हुए हैं, ख़ानापूर्ति के लिए जांच की नौटंकी भी हुई, लेकिन कभी भी कोई नेता और शीर्ष अधिकारी क्यों नहीं पकड़ा गया?
Recent Comments