गया (GAYA) – रेलवे पुलिस ने गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03 से 140 जिंदा कछुए के साथ तीन महिला कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया है. तीनों महिला तस्कर ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार थी. जो जब्त कछुओं को बनारस से आसनसोल लेकर जा रही थी. इसी दौरान गया रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया के उप निरीक्षक विक्रम देव सिंह और उपनिरीक्षक मोनिका सिंह के नेतृत्व में जीआरपी गया के अधिकारी और स्टाफ द्वारा इन महिला कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि जब्त कछुए का मूल्य 98 हजार रुपए बताया जा रहा है.
140 जिंदा कछुए के साथ तीन महिला गिरफ्तार, आसनसोल पहुंचाने की थी योजना

Recent Comments