नालंदा (NALANDA) - नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है. यहां कतरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और राजद नेता उदय सिंह व उसके पुत्र सोनू द्वारा ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल राजद नेता गया के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के सुधा डेयरी के आउट्लेट के पास के मुहल्ले में नया मकान बनवाया है. इस दौरान बताया जा रहा है कि कतरी पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह के द्वारा 11 फरवरी को गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी दौरान वहां हर्ष फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वाइरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पिता उदय सिंह के साथ उसके पुत्र सोनू कुमार भी ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. इधर कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि यह पूरा मामला गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां जांच पड़ताल में गृह प्रवेश के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है.
Recent Comments