दानापुर (DANAPUR) -मनेर में 10 फरवरी को हुई डकैती मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को दानापुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 10 फ़रवरी को मनेर में डकैती की घटना हुई थी. इसकी प्राथमिकी मनेर थाना कांड संख्या 121/ 22 में दर्ज हुई थी. इस कांड में उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की गयी थी. इसके तहत एक अपराधी की गिरफ़्तारी हुई. वह दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले प्रभुनाथ का पुत्र कन्हाई नट है. सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पुलिस और सेना की वर्दी पहनकर सुमो विकटा पर अपने अन्य साथी के साथ घूमता था. राहगीरों से छिनतई भी किया करता था. उसके पास से 2 वर्दी, एक जोड़ा जूता, 2 पीस चाकू, 21 मोबाइल और कुल 14000 रुपए नगद बरामद किए गए. गिरफ्तार अपराधी कन्हाई नट ने अपना जुर्म भी कबूल किया है. कन्हाई नट का आपराधिक इतिहास भी रह चुका है.
Recent Comments