छपरा (CHAPRA) - निजी दौरे पर छपरा पहुंची बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने चारा घोटाले में लालू यादव की बुजुर्गियत को देखे बिना उनके ऊपर टिप्पणी की. बिना कोई नरमी बरते कहा कि जैसी करनी तैसी भोगनी. उन्होंने कहा कि ये उनके कर्म का फल है.
वहीं पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और वर्तमान मंत्री रामसूरत शर्मा के बीच चल रहे वाक युद्ध को लेकर कहा कि एनडीए और भाजपा एकजुट हैं. कहीं कोई समस्या नहीं है. छपरा के विधायक सीएन गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने छपरा परिसदन में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का स्वागत किया. पत्रकारों ने डोरंडा कोषागार मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की सज़ा को लेकर सवाल किया गया तो उपमुख्यमंत्री ने सीधा सा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अपराध की सज़ा मिलती ही है. बता दें कि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी छपरा शहर में एक निजी नर्सिंग होम का उद्घाटन करने आई थीं.
Recent Comments