टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लालू यादव की सजा पर नीतीश कुमार से जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने दो टूक सुना दी. कहा –मुझे कुछ नहीं कहना है. मैंने न तो केस किया था और न कराया था. 'लालू यादव पर केस करने वालों में कई लोग थे. केस करने वालों में कुछ लोग आजकल उन्हीं के साथ हैं. केस करने वालों में कुछ इधर हैं तो कुछ उधर हैं.
इशारों में बात
नीतीश कुमार ने कहा कि आज की बात थोड़े है. जब वे मुख्यमंत्री थे, तब ही उनपर आरोप लगा और उन्हें हटना पड़ा. तब अपनी जगह श्रीमती जी को बनवा दिए. कई केस में सजा हुई और वे जेल भी गए. इशारों में बात करते हुए बिहार के सीएम ने कहा कि आज तो उनके साथ जो लोग हैं, वे केस करने वाले थे. याद है न, नमवा याद करवा दीजिए न. केसवा जब किए तब मेरे पास भी आए थे. केस करने वाले लोग आज उनके ही साथ हैं.
Recent Comments