समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र से एक बार फिर गोलीबारी की घटना बार सामने आई है. इस बार गोलीबारी शिक्षा के मंदिर में हुई है. मामला मुफस्सिल थाना इलाके के धर्मपुर हाई स्कूल परिसर का है. दरअसल बाहरी लोग स्कूल केम्पस में आकर मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान बरामदे में खड़े शिक्षक को गोली लग गई.

बता दें कि दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट के दौरान हुई फायरिंग में एक शिक्षक जख्मी हो गए. गोली लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जख्मी शिक्षक की पहचान डढ़िया बेलार निवासी बिरजू राम के रूप में की गई है. आननफानन में शिक्षकों ने जख्मी शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.