पटना (PATNA) : बड़ी खबर राजधानी पटना से है. जहां दीघा इलाके में गुरुवार की देर रात बालू से भरे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया.  घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.  मिली जानकारी के अनुसार बालू से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित गति से जा रहा था और इसी दौरान उसने युवक को कुचल दिया. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक तेजी से भागा और बेरिकेटिंग तोड़ते हुए बांध के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ाकर फरार हो गया. मृतक की पहचान स्थानीय युवक के रूप में हुई है और हाल ही में इसकी नियुक्ति बिहार राज्य पुल निर्माण निगम में हुई थी. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए. कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस भी देर रात तक घटनास्थल पर कैंप करती रही.