पटना (PATNA) : कौन कहता है कि बिहार में नौकरी की कमी है. यहां तो अब मंदिरों में भी नौकरियां मिलने लगी है. आपको बता दें कि बीजेपी के मोतिहारी विधायक व बिहार सरकार के गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि मठ-मंदिर के सेवकों को मंदिर व मठ में होने वाली आमदनी में से एक निश्चित राशि तनख्वाह के रूप में दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मठ मंदिर 1950 में बने कानून के अनुसार धार्मिक न्यास बोर्ड के अधीन है जिसकी एक कमिटी होती है. उस कमिटी के पदेन अध्यक्ष सरकारी अधिकारी होते हैं. मंदिर और उसकी भूमि से होने वाली आमदनी बैंक में जमा करायी जाती है. लेकिन कुछ मंदिरों में बैंक खाता नहीं है और उसकी सभी कमाई मठ मंदिर के महंथ के पास जाती है. वैसे मठ-मंदिर में स्थापित देवी-देवता के नाम पर बैंक में पासबुक खोला जाए. ताकि मठ मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी और अन्य कर्मियों को एक निश्चित राशि दी जा सके.
हालांकि गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने एक बात पूरी तरह से साफ कर दिया है कि किसी पुजारी को सरकार के तरफ से कोई मान्यदेय नहीं दिया जाएगा. लेकिन मठ मंदिर के आमदनी से ही मानदेय दिया जाएगा और बाकि चढ़ावे के पैसे से मंदिर का विकास किया जाएगा.
Recent Comments