फतुहा(FATUHA): फतुहा रेलवे स्टेशन के पश्चमी छोर पर अप लाइन पर शुक्रवार को तेज रफ्तार की ट्रेन के चपेट में आने से मां बेटी की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक की पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गांव निवासी स्व भोनू राय की पत्नी गीता देवी 50 वर्ष और उसकी पुत्री मीनू कुमारी 20 वर्ष के रूप में हुई है. वे वर्तमान में फतुहा के सोनरु मोहल्ला में किराए के मकान में रहती है. आज सोनरु इलाके से रेल लाइन किनारे से फतुहा बाजार घरेलू सामान खरीदने आ रही थी, तभी तेज रफ्तार से अप लाइन सहरसा पटना राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गई .जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही आर पी एफ एवं फतुहा रेल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजने की तैयारी में जुट गई .

किराए में रहकर तीन बेटियां की पढ़ाई करवा रही थी

बताया जाता कि विधवा गीता देवी की तीन बेटियां है . दो साल पूर्व उनके पति का स्वर्गवास हो जाने के बाद परिवारिक टेंसन के कारण अपने गांव खिरोधरपुर से दूर होकर फतुहा के सोनारु इलाके में किराए पर रहकर अपनी तीनों बेटियों की पढ़ाई करवा रही थी. आज अपनी दूसरी पुत्री मीनू को लेकर 6 नंबर प्लेटफार्म से लाइन किनारे रेलवे क्रॉसिंग पार कर  बाजार आ रही थी तभी ट्रेन के चपेट में दोनों आ गए.

बीए की मेधावी छात्रा थी मीनू

गीता देवी की दूसरी पुत्री मीनू कुमारी फतुहां  के एस के एम वी कॉलेज में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी .बताया जाता है कि मीनू पढ़ने में तेज थी. गीता देवी का सपना था कि मेरी तीनों बेटियां ही पढ़ कर उनका नाम रोशन करेगी. लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था और मीनू की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई . गीता देवी की बाकी दो बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है. अब वह दोनों पूरी तरह अनाथ हो गई है. पिता का साया पहले ही जा चुका था, अब मां भी दुनिया से छोड़ कर चली गई