आरा (AARA) : आज दोपहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 266 करोड़ की लागत से बने कोईलवर के नए सिक्स लेन पुल का उद्घाटन किया गया. पुल के प्रथम मार्ग को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है.
266 करोड़ की लागत में बना पुल
भारत सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी और ऊर्जा एवम नवीनीकरण मंत्री राजकुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से 266 करोड़ की लागत से बने कोईलवर के नए सिक्स लेन पुल का उद्घाटन किया. आरा पटना मुख्य मार्ग पर स्थित पूल के पहले मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया था. भोजपुर जिले सहित बिहार के कोने कोने में और पुल के अप्रोच रोड पर दर्जनों होर्डिंग पोस्टर आदि लगाए गए थे. पुल का लोकार्पण आज सड़क परिवहन तथा राजमार्ग और सूक्ष्म लघु सहित कई अन्य मंत्री भी उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित रहे.
राष्ट्र को समर्पित हुआ कोइलवर सोन पुल
266 करोड़ की लागत से एन एच 30 के कोईलवर में सोन नदी पर बने अपस्ट्रीम पुल का लोकार्पण दोपहर 12:30 में हुआ. एन एच 30 के कोइलवर सोन नदी पर बने पुल के शेष तीन लेन का उद्घाटन माननीय मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग, श्री नितिन गडकरी जी और माननीय ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह ने कोइलवर सोन पुल को पास कर राष्ट्र को समर्पित किया. इस उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारी जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग द्वारा किया गया. समारोह स्थल पर भव्य पंडाल और हर जगह पोस्टर बैनर लगाया गए. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए भी तैयारी की गई थी, ताकि इस उद्घाटन समारोह के दौरान सभी माननीय मंत्री समारोह का हिस्सा बने. वहीं पुल की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
Recent Comments