गया (GAYA) : अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का मुख्य आरोपियों में से एक आतंकी तौसीफ पठान ने गया के सेंट्रल जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक गया जेल के दो सुरक्षा गार्डों को अपने दांत गड़ाकर घायल कर दिया है. जेल से भागने के फ़िराक में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद जेल प्रशासन काफी चौकन्ना हो गया है. इस हरकत के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया है. अन्य सुरक्षाकर्मयों ने उसके चंगुल से मुक्त करते हुए सुरक्षाकर्मी को काबू में किया गया.
ठिकाना बदलकर सुरक्षा एजेंसियों को लगातार चकमा देकर फरार हो गया था
बता दें कि 26 जुलाई 2008 को गुजरात के अहमदाबाद में आतंकियों द्वारा सिलसिलेवार बम धमाका किया था. इस आतंकी घटना में कई बेकसूर लोगों की जान चली गयी थी. आतंकी तौसीफ अपना ठिकाना बदलकर सुरक्षा एजेंसियों को लगातार चकमा देकर फरार हो गया था. आतंकी तौसीफ बिहार के गया जिले के करमौनि के एक स्कूल में शिक्षक बनकर भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहा था. गया में रहकर सीधे पाकिस्तान के आतंकी संगठन के संपर्क में था. यहीं से पाकिस्तान मको मेल के माध्यम से अपनी आतंकी गतिविधियों की जानकारी देता था. आतंकी तौसीफ गया शहर के सिविल लाइन के साइबर कैफे में हमेशा जाया करता था. इस दरम्यान ही कैफे संचालक को शक हुई तो आतंकी तौसीफ पर निगरानी रखना शुरू कर दिया था.
Recent Comments