भागलपुर (BHAGALPUR) : शादी का सीजन हो और महफ़िल में विधायक गोपाल मंडल पहुंचे तो माहौल रंगीन होना लाज़मी है. लगातार अपनी हरकतों से न्यूज़ और सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के  विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपनी मर्यादा को तार-तार करते हुए शादी समारोह में बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते और पैसे लुटाते नज़र आए.

गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री से बातचीत के किस्से भी सुनाए

दरअसल, पिछले दिनों सबौर के फतेहपुर गांव में विधायक जी एक रिसेप्शन में पहुंचे थे और फिर क्या था, स्टेज सजा था, गाना भी बज रहा था, तो ठुमका लगाने में जदयू विधायक ने जरा भी देरी न की. वो फौरन स्टेज पर पहुंचे और बार-बालाओं का हाथ पकड़कर, उन्हें फ्लाइंग किस देकर डांस करने लगे. अपने अतरंगी अंदाज़ में दिख रहे गोपाल मंडल नें माइक पकड़कर कुछ किस्से भी बताए. उन्होंने कहा कि जब संगीत बजता है तो मैं बेकाबू हो जाता हूं और थिरकने लगता हूं. पिछले दिनों हमको मुख्यमंत्री जी ने भी कॉल किया था, वो पूछे आप नाचते क्यूं हैं? तो मैंने कहा कलाकार को नाचने से कोई नहीं रोक पाता, और फिर लगातार एक के बाद एक हिंदी हो या भोजपुरी गाना सभी पर विधायक जी नें जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान सैकड़ों लोगों नें उनके इस अंदाज को अपने कैमरे में कैद भी किया.