मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR) : बच्चों के लिए गम्भीर और मौत का कारण बनने वाली AES चमकी बुखार को लेकर इस वर्ष मामले न आए इसको लेकर के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. अभी तक जिला प्रशासन ने कुल 35 केस पाया है, जिसमें दो केस मुजफ्फरपुर जिले में बीते दो दिनों में आए हैं, जबकि आधा दर्जन बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी को देते हुए सिविल सर्जन डॉ यू सी शर्मा ने बताया कि अब तक 35 केस सामने आए हैं, अभी हालात सामान्य है और स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के एसकेएमसीएच के अस्पताल में अभी कुछ दिनों में कुछ मामले सामने आए है. वहीं पर जिले में केस में भी बड़ा इजाफा नहीं हुआ है, बीते कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के कारण कुछ केस आए है, लेकिन स्थिति सामान्य है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है.
Recent Comments