दरभंगा (DARBHANGA) : पारिवारिक कलह में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत जिन्दा जलने के कारण हो गयी. मृतक की पहचान खुर्शीद आलम और उनकी दो पत्नी बीबी प्रवीण और रौशन खातून के अलावा खुर्शीद की बूढी माँ रुफैदा खातून की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना दरभंगा के बिरौल थाना के शेखपुरा मोहल्ले की है जहां आज सुबह तड़के अचानक घर में आग लगने के बाद दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि दो लोगों की मौत दरभंगा DMCH अस्पताल में इलाज़ के दौरान हो गयी.
पहली पत्नी ने खुद के साथ ले ली पूरे परिवार की जान
जानकारी के मुताबिक़ खुर्शीद आलम की दो शादी थी जिसमें पहली पत्नी का नाम बीबी प्रवीण और दूसरी का रौशन खातून बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पहली पत्नी से कोई बच्चा नहीं होने के कारण खुर्शीद ने दूसरी शादी की और इसी दूसरी शादी के कारण पहली पत्नी नाराज चल रही थी और अक्सर इसी कारण परिवार में कलह चल रहा था. मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था लेकिन फिर आपसी सुलह तो हो गयी लेकिन अंदर ही अंदर पहली पत्नी बीबी प्रवीण नाराज थी. इस घटना के बाद परिवार वालों और रिश्तेदारों को शक है कि पहली पत्नी ने आज सुबह पेट्रोल छिड़क कर पूरे घर में आग लगा दी जिसमें वह खुद भी मर गयी साथ में तीन लोगों की भी जान ले ली. हलाकि, मौत से पहले खुर्शीद ने अपना बयान पुलिस को दे चुका है, लेकिन पुलिस मामले की तहकीकात की बात कह मीडिया से कुछ घंटे बाद बयान देने की बात कही है.
Recent Comments