अरवल(ARWAL): अरवल उत्पाद विभाग एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स की संयुक्त छापेमारी में हज़ारों लीटर जावा महुआ एवं उपकरण नष्ट किया गया. पुलिस अधीक्षक अरवल सुधांशु शंकर त्रिवेदी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत शनिवार सुबह में परासी थानान्तर्गत कमता मठिया सोन नदी किनारे ड्रोन से सघन छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान हजारों लीटर जावा महुआ एवं शराब बनाने वाले कई उपकरण पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने सारी वस्तुओं को उसी जगह पर नष्ट कर दिया. छापेमारी अभियान उत्पाद विभाग और एएलटीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से की गई. छापेमारी के दौरान एक जलती भट्ठी से करीब हजारों किलोग्राम जावा महुआ एवं उपकरण विनष्ट किया गया. पुलिस के आने के पहले ही शराब कारोबारी वहां से फरार हो गए. पुलिस के हाथ कोई भी शराब कारोबारी नहीं लगा.