पटना(PATNA): राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग केनाल रोड ओम शिवालय अपार्टमेंट के बी सी डी के 7 फ्लैटों में चोरों ने चोरी की घटना को दिया. चोरों ने लाखों के सोने और नगद पर अपना हाथ साफ किया. बताया जा रहा कि चोर गैस कटर से ताला तोड़कर फ्लैट में घुसे. अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. सभी चोर चोरी करने हथियार के साथ आए थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शास्त्री नगर थाने की पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मामले की जांच में जुटी है. आपको बताते चलें कि जिन फ्लैटों में चोरी हुई है उसके सभी घरवाले बाहर गए हुए थे. वहीं लोग पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठा रहे हैं.
Recent Comments