पटना(PATNA): कोईलवर पुल उद्घाटन से पहले ही बिहार में सियासत तेज हो गई. वहीं पोस्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर और नाम दोनों नदारद दिखी. पुल के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को मुख्यमंत्री कह कर संबोधित किया. इसके बाद एक बार फिर से बिहार में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस से तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री की जुबान नहीं फिसली है उन्होंने अपराध किया है. संविधान का गला घोट दिया है. राजद प्रवक्ता ने मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पत्ता साफ है.  जिस तरीके से पुल के उद्घाटन के पहले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दरकिनार किया गया इससे भाजपा की मंशा स्पष्ट हो गई है. बीजेपी बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को नहीं मानती है.