दानापुर(DANAPUR): पटना के दानापुर में एक प्रेमी ने   प्रेमिका पर गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में प्रेमिका को गोली  नहीं लगकर वहां खड़ी दूसरी लड़की के  पैर में गोली लग गई. जिससे  वह घायल ही गई. घायल युवती को इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए  पटना के पीएमसीएच रेफेर कर दिया  गया. 

यह है पूरा मामला

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दानापुर दियारा के रहने वाले मुकेश कुमार दानापुर की लड़की से कई वर्षों से प्यार करता था. अभी 4 दिन पूर्व मुकेश के प्रेमिका की शादी कहीं और हो गई.  इसे लेकर प्रेमी मुकेश कुमार काफी गुस्से में रह रहा था.  रविवार को मुकेश की प्रेमिका अपने ससुराल से मायके दानापुर पहुंची थी. रविवार की देर शाम वह अपनी बहन के साथ मार्केटिंग करके घर लौट रही थी. ऑटो से उत्तरी ही थी  कि मुकेश अपनी प्रेमिका  पर गोली चला दी. गोली चलते हैं प्रेमिका वहां से भाग खड़ी हुई. मुकेश द्वारा चलाई गई गोली वहां पर खड़ी  एक युवती  के पैर में लगी और वह घायल हो गए.  इस बीच मुकेश अपनी गाड़ी से फरार हो गया.  घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई हैं. वही  थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवती के पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच भेजा गया.  और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.