भागलपुर(BHAGALPUR) : भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा के भाजपा विधायक ललन पासवान एक बार फि‍र चर्चा में आ गए हैं. उनका एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद उन्‍होंने ही अपने फेसबुक पर पोस्‍ट किया है.

जानकारी के अनुसार, पीरपैंती प्रखंड के बारा पंचायत के वार्ड नंबर 1 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक पूजा देवी (पति राजेश रविदास) के घर अचानक विधायक ललन पासवान पहुंच गए. वे गांधीनगर बाराहाट निरीक्षण करने गए थे. इसी दौरान पूजा देवी के यहां विधायक ललन पासवान  खुद राजमिस्त्री बन गए. उन्‍होंने दीवाल पर ईंट लगाने का काम शुरू कर दिया. विधायक ने करनी उठाया और ईंट की जुड़ाई करने में जुट गए. सीमेंट उठाने लगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अगर गरीबों की मदद करें, तो गरीब मजबूत घर बनाएंगे. यहां बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही विधायक ललन कुमार ने अपने हाथों से इसी मकान का नक्शा तैयार किया था. विधायक ने कहा कि आवास योजना के लाभुकों को अधिकारी या कर्मचारी लाभ देने के बाद उसके संपर्क में रहेंगे, तो निश्चित ही लाभुक समय पर अपना आवास बना पाएंगें.