पटना (PATNA) : बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लीक प्रश्न पत्र मामले में नए-नए सूत्रधार मिलते जा रहे हैं. पटना के लोहानीपुर में बकायदा एक नियंत्रण कक्ष इसके लिए काम कर रहा था. प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई EOU मिला है. नैयर हसनैन खां के नेतृत्व में गठित विशेष कार्य दल ने और खुलासे किए हैं.
ये सभी गिरफ्तार
प्रश्नपत्र लीक मामले में चार और लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें एक शिक्षक और कृषि विभाग का एक असिस्टेंट भी शामिल था. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में भोजपुर के बड़हरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्धन गुप्ता, केंद्र अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक केंद्र अधीक्षक अगम कुमार सहाय और व्याख्याता सुशील कुमार सिंह गिरफ्तार किए जा चुके हैं. यह काम संगठित गिरोह की तरह होता था.
नियंत्रण कक्ष से कंप्यूटर के अलावा वॉकी टॉकी, ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल गैजेट, कैश बरामद
ताजा गिरफ्तारी में नया सचिवालय के कृषि विभाग में कार्यरत असिस्टेंट राजेश कुमार और वैशाली के देसरी हाई स्कूल में कार्यरत शिक्षक कृष्ण मोहन सिंह, जगदेव पथ के जानकी कुटीर अपार्टमेंट के पास निजी मकान में रहने वाले निशीकांत कुमार राय और औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र के झकरी के सुधीर कुमार सिंह शामिल हैं. जांच कर रही विशेष टीम कुछ और लोगों को चिन्हित कर रही है. लोहानीपुर में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से कंप्यूटर के अलावा वॉकी टॉकी, ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल गैजेट, कैश (293500 रुपए) बरामद किए गए हैं. नैयर हसनैन खां ने बताया है कि इस मामले में और भी कई लोग पकड़े जाएंगे.
Recent Comments