मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : दू गो दीजिए ना. लाइए न हम जाने देते हैं आपको. जल्दी काम कीजिए अन्यथा हम बुलाते हैं सर को. ये बात ट्रैफिक पुलिस के जवान घूस मांगते हुए कह रहे हैं. मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक व्यवस्था भले ही चुस्त-दुरुस्त और नई वेशभूषा के साथ दिख रही हो. लेकिन जवानों का वसूली का एक ताजा वीडियो तमाम व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज बाजार का है. यहां ट्रैफिक की नई ड्रेस में तैनात होमगार्ड के एक सिपाही ने एक कार सवार को रोक धौंस दिखाते हुए रुपए की मांग की. यही नहीं वसूली करने वाले जवान ने सिस्टम में आने की बात कही. जिसके बाद कार में मौजूद एक दूसरे शख्स ने इसकी वीडियो बना ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. मामले की जानकारी के बाद होमगार्ड के कमांडेंट डीएसपी गौतम कुमार ने कहा वीडियो में उक्त जमाल की पहचान कर ली गई है. उस जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही अन्य लोगों को कार्रवाई के साथ एक संदेश दिया जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी जवान इस प्रकार की हरकत नहीं करें.
Recent Comments