पटना (PATNA) : बिहार में राज्य सभा उप चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्यसभा की एक सीट के लिए उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है और अब जनता दल यूनाइटेड ने इस उपचुनाव वाली सीट पर अनिल हेगड़े को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. पार्टी के तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसकी अधिकारिक जानकारी दी है. आपको बता दें कि राज्यसभा के सदस्य रहे किंग महेंद्र के निधन के बाद एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड से ही किसी उम्मीदवार को बाकी बचे कार्यकाल के लिए राज्यसभा का सदस्य बनना है, और अब पार्टी ने संगठन में लंबे अरसे से काम करने वाले अनिल हेगड़े को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.

हेगड़े को नीतीश कुमार का करीबी भी माना जाता है

बता दें कि पिछले दिनों राज्यसभा सदस्य डॉ महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया था, महेंद्र प्रसाद कई दफे राज्यसभा के सदस्य रहे जनता दल यूनाइटेड समेत अन्य दलों से भी राज्यसभा के लिए चुनकर जाते रहे. उनके निधन के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि किंग महेंद्र के परिवार वालों को इस खाली हुई सीट पर राज्यसभा भेजा जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब इस उपचुनाव वाली सीट पर पार्टी ने अनिल हेगड़े को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े की पहचान शांति से काम करने वाले नेता के तौर पर मानी जाती है जो बिना लाइम लाइट में आए पार्टी के लिए काम करने के लिए जाने जाते हैं. वो पिछले कई वर्षों से संगठन के साथ-साथ चुनावों की निगरानी में लगे हुए हैं. हेगड़े को नीतीश कुमार का करीबी भी माना जाता है और सालों से काम करने की वजह से उन्हें नीतीश कुमार इनाम भी दे सकते हैं. हेगड़े मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं.