पटना (PATNA) : बिहार में जाति जनगणना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला जारी है. अब जातिगत जनगणना के लिए जल्द सर्वदलीय बैठक बुलायी जायेगी. सीएम नीतीश कुमार ने खुद इसकी घोषणा की है.
बता दें कि जाति जनगणना के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थिति क्लियर करते हुए कहा कि एक बार फिर से सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. उसके बाद जो स्थिति होगी वह क्लियर की जाएगी. इस संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट से पारित कराया जाएगा. जातीय जनगणना को लेकर पिछले दिनों बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी. इस बीच की राजनीतिक पार्टियों ने इस पर अलग-अलग बयानबाजी भी की थी. लेकिन अब जातिगत गणना को लेकर बिहार में जल्द ही बड़ा फैसला होने की उम्मीद की जा रही है.
Recent Comments