गोपालगंज (GOPALGANJ) : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया खास गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति को  पैर में गोली भी लगी है. घायल का नाम विजय कुमार राय है. वहीं अंशु कुमार, छोटी कुमारी, संचित राय, सुदामा राय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे तीन लोग देसी कट्टा और पिस्टल लेकर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह फायरिंग की घटना इसी भूमि विवाद की बताई जा रही है. फिलहाल इस घटना की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है. लेकिन खुलेआम फायरिंग करते हुए यह वीडियो बिहार में अपराधियों के बढ़ते हुए मनोबल को दर्शाता है.