कटिहार (KATIHAR) : कटिहार में हीरो हौंडा शोरूम के कैशियर को गोली मारकर हत्या कर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट के घटना को अंजाम दिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा चौक स्थित आयशा हीरो शोरूम के कैशयर रजत कुमार अपने सहकर्मी के साथ चंद कदम की दूरी पर पैदल कोटक महिंद्रा बैंक में लगभग छह लाख की राशि जमा करने जा रहा था. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने शोरूम से कुछ कदम की दूरी पर गोली मारकर हीरो शोरूम के मैनेजर की हत्या कर लूट के इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक रजत प्रतीक के साथ मौजूद सूरज कुमार जो मोटरसाइकिल शोरूम के कर्मी और घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी हैं,ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया. इस दौरान वह तो किसी तरह जान बचाकर भाग गए लेकिन कैसियर को गोली लग गई जिससे उनकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है और जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.