मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और उनपर भगवान की विशेष कृपा होती है. ऐसा ही एक बच्चा मुजफ्फरपुर जिले का है जिसपर मां सरस्वती की विशेष कृपा दृष्टि है. अभी वह सिर्फ सात वर्ष का है. लेकिन उसकी प्रतिभा देखकर आप दांतों तले अंगुली चबाने पर मजबूर हो जाएंगे. हम बात कर रहे हैं कांटी प्रखंड के अररा गांव के मनोज मिश्रा के बेटे अंश मिश्रा की. नन्हीं सी उम्र में ही उसने कई कमाल के कारनामों को अंजाम दे डाला है. आज हर कोई उसका दीवाना बनता जा रहा है. जो भी उसे एक बार सुनता है तो बस तारीफों के पूल बांधने लगता है. अंश लालू यादव से लेकर सनी देओल समेत कई अभिनेताओं की मिमिक्री करने में माहिर है.
अंश पर मां सरस्वती की विशेष कृपा
अंश ने बताया कि जब एक वर्ष पूर्व में भी अचानक से सुबह में कोयल की आवाज उसने निकाली. उसे सुनते ही परिवार के लोगों को अचरज हुआ है और उन्होंने फिर से उसे वही आवाज निकालने को कहा उसने हूबहू कोयल की अवाज निकालकर सुना दिया है तो इससे सब काफी अचंभित रह गए और घर का हर सदस्य चौंक गया कि आखिर ये कैसे कर सकता है? अचानक स्टेज पर चढ़कर गाने लगा गाना. अंश ने कहा कि वह गाना भी गाता है. जबकि सदियों से उनके परिवार के लोगों का गाना बजाना से कोई नाता नहीं रहा है. मां सरस्वती की उसपर विशेष कृपा है. उसने जब जानवर और पंक्षियों के आवाज बेहतर ढंग से निकालना शुरू कर लिया तब उसकी एक और प्रतिभा सामने आई. एक दिन गांव में शादी थी आर्केस्ट्रा ट्रॉली पर गाना बज रहा था तभी वह अचानक से ट्रॉली पर चढ़ गया और भोजपुरी गाना गाने लगा तो यह देखकर भी लोग काफी अचंभित हुए. फिर उसने एक के बाद एक कई गाने गाए.
अंश का भी 35 बच्चों में से हुआ था चयन
गांव में एक स्कूल पर सोशल साइट MOj के मेम्बर आये थे और वे बच्चों का ऑडिशन ले रहे थे. इसमें अंश भी शामिल हुए था. करीब 35 बच्चों में से उसका चयन हुआ था. आज MOj पर भी उसके चार लाख फॉलोवर हैं. उसका खुद का अपना यूट्यूब चैनल भी है.
इनकी करता है मिमिक्री
यही नहीं अंश बताता है कि वह लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, नाना पाटेकर, रवि किशन, शाहरुख खान, सनी देओल, असरानी, धर्मेंद्र समेत कइयों की मिमिक्री करता है. इसके अलावा गधा घोड़ा बकरी भेड़िया के साथ ही कोयल समेत कई जानवर और कई ही पक्षियों की आवाज भी निकालने में भी माहिर है.
Recent Comments