मुंगेर (MUNGER) : बिहार में शराब बंदी को लेकर नीतीश कुमार लगातार प्रयास का रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस अधिकारियों शराबबंदी और महिला उत्पीड़न से मुक्ति को सफल बनाने की जिम्मेवारी दी है, वहीं अधिकरी खुलेआम शराबबंदी और महिला उत्पीड़न कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.  मामला मुंगेर जिले का है जहां सीओ साहब सरकारी गाड़ी में बैठकर शराब का सेवन का कर रहे हैं. फिर  घर आकर पत्नी को गालियां दे रहे और मारपीट कर रहे. सीओ साहब गाड़ी के अलावा अपने बेड रूम की खिड़की पर शराब की बोतल रख हंगामा कर रहे हैं. पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि THE NEWS POST इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नीतीश कुमार के शराबबंदी की उड़ी धज्जियां

एक और जहां शराबबंदी को लेकर विपक्ष से लेकर न्यायालय तक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फजीहत होते रहते हैं. वहीं जिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है. वहीं अधिकारी खुद सरकारी गाड़ी में शराब पीकर लुढ़क जाते हैं. इसके बाद ड्राइवर किसी तरह सीओ साहब को गाड़ी के सीट के नीचे से उठाकर उन्हें उनके कमरे तक छोड़ते हैं. इस दौरान सीओ साहब अपनी पत्नी के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं साहब गाड़ी के अलावा अपने बेड रूम में भी शराब की बॉटल रखे हुए हैं और शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट और भद्दी भद्दी गालियां देते नजर आ रहे हैं.

सीओ साहब के कारमाने का वीडियो वायरल

अंचलाधिकारी (सीओ) विनोद कुमार गुप्ता मुंगेर जिले के टेटिया बम्बर प्रखंड में पदस्थापित हैं. सीओ साहब के कारमाने के कई वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें सीओ साहब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गले की हड्डी बन चुकी शराबबंदी के फैसले को ही मिट्टीपलित करने में लगे हुए हैं. सीओ साहब कभी ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ियों को ही अपना मयखाना बना देते हैं तो कभी अपने घर के बेड रूम को ही. सीओ साहब शराब पीते ही अजीबोगरीब हरकत करने लगते हैं तो कभी शराब के नशे में इतने चूर हो जाते हैं कि अपनी गाड़ी की सीट के नीचे लुढ़क जाते हैं. ड्राइवर किसी तरह सीओ साहब को सीट के नीचे से निकालकर सीट पर बिठाते हैं. लेकिन सीओ साहब शराब के नशे में इतने मदहोश रहते हैं कि उन्हें इस बात का आभास ही नहीं रहता कि हम अधिकारी हैं या पियक्कड़. ड्राइवर किसी तरह सीओ साहब को उनके आवास लेकर जाते हैं.  लेकिन घर पहुंचते ही सीओ साहब अपनी पत्नी को लेकर अमर्यादित भाषाओं का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. सीओ साहब घर मे दाखिल होते ही अपने कपड़े खोलकर नंगे बदन कभी घूमने लगते हैं तो कभी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं तो कभी अपनी सास को ही फ़ोन पर भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर देते हैं. सीओ साहब जब ड्रामे से थक जाते हैं तो खिड़की पर रखी शराब की दो बॉटल में से पेग बनाते हैं और फिर बेसुध होकर पलंग पर सो जाते हैं.

सीओ विनोद कुमार गुप्ता ने ये कहा

वहीं इस पूरे मामले में सीओ विनोद कुमार गुप्ता से फ़ोन पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा " ये तो नहीं बता सकते हैं ये सब किसने किया है. आपको बता दें कि हम शराब का खेप भी बहुत बार  पकड़े हैं. ये हमको फ़साने का कोई साजिश कर रहा है. आपके बेड रूम में शराब रखी हुई है आप सो रहे हैं तो इसपर उन्होंने कहा कैसे कहें ,कैसे कहें. महिला नहीं वो मेरी पत्नी है मारपीट नहीं कर रहे हैं. उसको बोले जाओ तुम अपना काम देखो ,नशे में वो सब हम नहीं किये है. कुछ पारिवारिक  कारण था हमलोग का, छोटे भाई से विवाद चल रहा है. उसी मामले में वो (पत्नी) बोल रही थी. ये वीडियो बहुत पहले का होगा.