गया (GAYA) :  कहा जाता है कि प्रेम सभी सीमाओं से परे होता है. न धर्म देखता है और न जाति और न भाषा या भौगोलिक सीमाएं. पर बिहार के एक बड़े वर्ग को जाति-धर्म से मुक्त होने या प्यार को अपनाने में शायद अभी सौ साल से भी ज्यादा लगे.  गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में जाति जानने के लिए प्रेमी युगल को जिस तरह प्रताड़ित किया गया, उसे देखते हुए कम से कम ऐसा ही लग रहा. प्रेमी युगल को समाज के तथाकथित ठेकेदारों द्वारा प्रताड़ित करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रेमी युगल गुरारू थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं. वहीं जहां पर यह घटना हुई है, वह कोंच थाना क्षेत्र के कमल बीघा का कोई स्थान बताया जाता है. वायरल वीडियो में भी बार-बार कमल बीघा का नाम लिया जा रहा है.  मामले की जांच के लिए कोंच थाने की पुलिस ने  छानबीन शुरू कर दी है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार कथित प्रेमी और प्रेमिका एक बाइक से कोंच थाना के गांव में एक स्थान पर पहुंचे थे, दोनों को साथ देखकर गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ग्रामीण किसी भी तरह से उन दोनों की जात जानने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान प्रताड़ित करते हुए मारपीट भी करते दिखे. ग्रामीणों के इस तरह के प्रताड़ना और मारपीट से उबकर आखिरकार लड़की यह कहने को विवश हो गई कि इस तरह से करोगे तो मैं मर जाऊंगी. वहीं पुलिस मारपीट करने वाले पर कार्रवाई में जुट गई है.

प्रेमिका को बचाते दिखा प्रेमी

 प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को बचाते दिखा. गांव के कुछ लोग लड़की के चेहरे पर से दुपट्टा भी हटाने की बार-बार कोशिश कर रहे थे. हालांकि लड़की के द्वारा बार-बार हाथ जोड़े जाने के बावजूद भी ग्रामीणों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था. प्रेमी-प्रेमिका की जाति का पता लगाने को लेकर उन्हें प्रताड़ित और मारपीट करने के इस मामले का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया. अब उक्त प्रकरण के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  वहीं कभी लड़के तो कभी लड़की से सही जाति बताने को लेकर घंटों प्रताड़ित करने का खेल चलता रहा. सबसे बड़ी बात यह है कि ग्रामीण प्रेमी या प्रेमिका में से किसी को भी नहीं पहचान रहे थे. फिर भी जाति जानने के लिए प्रेमी युगल को प्रताड़ित कर मारपीट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब यह वायरल वीडियो कोंच थाना की पुलिस के पास भी पहुंचा है. वायरल वीडियो मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.