नवादा (NAWADA) : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के खनखनापुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़ लोगों ने निकाह करा दिया. प्रेमिका के परिजनों व गांव वालों ने मिलकर दोनों का निकाह करवाया. अचानक पकड़ कर निकाह कराए जाने से युवक हक्का बक्का रह गया और निकाह की रिकॉर्डिंग को वायरल नहीं करने की गुहार लगाई. हालांकि निकाह का वीडियो वायरल हो गया. प्रेमी राजू खान मुंगेर जिला के नया गांव निवासी मो. कलाम खान का बेटा बताया गया है. उसका निकाह खनखनापुर के बुलंद अख्तर की बेटी शबाना परवीन से कराया गया है. बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन युवक एक साल से शादी के लिए टालमटोल कर रहा था. हालांकि उसका खनखनापुर आना जाना बना हुआ था. जैसे ही युवक इस बार गांव आया, वैसे ही लोगों ने उसे पकड़ लिया और शादी के लिए रजामंदी ली. फौरन एक मौलाना को बुलाया और दोनों का निकाह करा दिया गया. इस दौरान लड़की के परिजन और गांव के लोग जुटे हुए थे.
Recent Comments