कटिहार (KATIHAR) : कटिहार में सोमवार को हीरो शोरूम के कैशियर को बैंक में रुपया जमा करने जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को सुबह डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. पीड़ित परिवार के बरमसिया स्थित आवास पर उन लोगों से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि कई बार उनकी एसपी और पुलिस के बरीय अधिकारी से बातचीत हुई है. जल्द मामले का उद्भेदन होगा. इस दौरान उन्होंने निजी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी के इंस्टॉलेशन एवं उनकी उपयोगिता पर भी गहराई से मंथन का सुझाव दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार इस परिवार को नियम अनुसार मुआवजा भी देगी. बताते चलें कल दिनदहाड़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हीरो शोरूम से चंद कदम की दूरी में बैंक में रुपया जमा करने जा रहे हैं शोरूम के कैशियर रजत को गोली मारकर लूट घटना को अंजाम दिया गया था.