पटना (PATNA) : राजधानी पटना में बड़ी वारदात हुई है. ताजा मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में साउथ चित्रगुप्त नगर इलाके का है. यहां इंजीनियर के घर में महिला का शव रेलिंग से लटका मिला है. 

बताया जा रहा है कि  मृतका रेलवे इंजीनियर के घर में मेड का काम करती थी. घटना के बाद इंजीनियर और उसकी पत्नी घर छोड़कर फरार हैं. वहीं मृतका के पिता हाशिम ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसा लेकर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाया गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना से आक्रोश में आए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया है. फिलहाल  पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला है. परिजनों ने मृतका की हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है. अब देखना ये होगा कि मृतका की ह्त्या हुई है या आत्महत्या.  .