मधेपुरा (MADHEPURA) : एक तरफ सरकार का दावा है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं शराब तस्करों को पकड़ने के लिए ड्रोन,सर्विलांस जैसे कई तकनीक का सहारा भी लिया जा रहा है. लेकिन इस ड्यूटी में तैनात रक्षक ही भक्षक बनकर सरकार के शराब बंदी कानून का धज्जियां उड़ा रहे हैं. शराबबंदी के दावे की धज्जियां कैसे उड़ रही हैं, इसका नजारा मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर देखने को मिल रहा है.
क्या है मामला
दरअसल अब यह नशे में धुत्त पुलिस जवान का वीडियो भी तेजी से मधेपुरा में वायरल हो रहा है. सादे लिबास में शराब पीकर भौकाल मचाने वाले ये शख़्स कोई और नहीं बल्कि मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के रूप में पोस्टेड पुलिस विभाग का होमगार्ड जवान बताया जा रहा है. इस वीडियो में बीच सड़क पर शराब के नशे में तांडव मचा रहा शख्स खुद भी पुलिस विभाग में रहने की शान बघार रहा है. वीडियो को लेकर उसे किसी का डर भी नहीं है आखिर हो भी कैसे, खुद ही है कोतवाल तो डर काहे का? वैसे इस वीडियो के वायरल होने पर इस जवान पर विभागीय कार्यवाही होना तो तय है लेकिन सवाल खड़े होते हैं कि क्या बिहार में सचमुच की शराबबंदी है भी या कुछ खास लोगों को इस कानून में ख़ास छुट दे दी जाती है. हालांकि ये तो जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. बहरहाल इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला आ चुका है. इस मामले में संबंधित थानेदार को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जा चुका है. जल्द कार्रवाई कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
Recent Comments