पश्चिम चम्पारण (PASHCHIM CHAMPARAN) :  वाल्मिकी टाइगर रिजर्व जंगल में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों समेत दो बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि कार सवार चार अन्य घायल हो गए हैं.  सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं और वाल्मीकिनगर के लवकुश घाट के रहने वाले हैं. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है.

यह है मामला

बताया जा रहा है कि ये सभी वाल्मीकिनगर के लवकुश घाट मुहल्ले के रहने वाले हैं और बेतिया के नवलपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी अनियंत्रित कार नौरंगिया के खैरवा टोला के समीप पेड़ से टकरा गई. यह हादसा विटीआर जंगल के बीच हरदिया चाती के पास हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो बच्चियों की भी मौत हो गई. वहीं चार लोग अब भी इलाजरत हैं. घटना सुबह क़रीब 6 से 7 बजे के बीच की है.