पटना(PATNA): राष्ट्रीय जनता दल की पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक समाप्त हुई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनुपस्थित थे. बता दें कि इस बैठक से निकलने के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हाथों में दो चिट्ठी थी और उन दोनों चिट्ठियों में संभवत उन दोनों उम्मीदवारों के नाम थें, जिन्हें आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए मनोनीत किया गया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास गए हैं और वहां से यह चिट्ठी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास दिल्ली जाएगी. संभवत दिल्ली में लालू यादव के हस्ताक्षर के साथ इन नामों पर अंतिम मुहर लगेगी.