पटना (PATNA) : राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. साथ ही जेडीयू में भी घमासान मचा हुआ है. खासकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जेडीयू कोटे से दूसरी बार राज्यसभा जाएंगे या नहीं इसका अभी सस्पेंस बरकरार है. पूरे मामले पर मुख्यमंत्री ने पहले ही साफ कह दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इन मामलों में फैसला लेंगे. लेकिन बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कर दिया कि राज्यसभा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही फैसला लेना है. दरअसल नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने आवास पर मणिपुर से जीते विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ललन सिंह ने कहा कि नागालैंड में जेडीयू चुनाव लड़ेगी इसकी तैयारी में हम लोग जुटे हुए हैं. वहीं किंग महेंद्र वाली सीट पर होने वाले राज्यसभा के उपचुनाव को लेकर जेडीयू ने अनिल हेकड़े को प्रत्याशी बनाया है. जिसको लेकर ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के लिए जो सभी कार्यकर्ता हैं पार्टी उनको अपना उम्मीदवार बनाती है. ललन सिंह ने आरसीपी सिंह मामले पर चुप्पी साध ली. साथ ही गेंद नीतीश कुमार के पाले में फेंक दिया है.
Recent Comments