बाढ़(BADH): बाढ़ में एक पति की दो पत्नियों ने थाने के सामने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. दोनों आपस में बीच सड़क पर लड़ती रहीं. दोनों के बीच मारपीट भी हुई और वहां खड़े लोग देखते रहे.  स्थानीय लोगों ने दोनों को लड़ाई बंद करने की सलाह दी, लेकिन दोनों महिलाओं मेरा पति है कहकर एक दूसरे पर हमला करती रहीं. मजे की बात ये है कि ये हाई वोल्टेज ड्रामा बाढ़ थाना के बाहर होता रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

यह है पूरा मामला

बाढ़ थाना क्षेत्र के वलीपुर मोहल्ला के निवासी पप्पू राम नामक युवक ने समिया गढ़ लक्ष्मीपुर निवासी रानी कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक विवाह किया था. पप्पू के एक पुत्र और एक पुत्री भी हैं. इसके बावजूद मोहल्ला की ही एक विवाहिता महिला मुन्नी कुमारी को लेकर पप्पू ढाई साल पहले गुजरात फरार हो गया. इसके बाद उससे भी शादी कर ली. उससे भी 2 पुत्र पैदा हुआ. इन दिनों बाद पप्पू जब अपनी दूसरी पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया.  सभी लोग उसे लेकर थाना पहुंच गए. इसके बाद बाढ़ थाना के गेट के पास ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया. दोनों पत्नी ने आपस में उठापटक शुरू कर दी और एक दूसरे पर लात घुसा चलाना शुरु कर दिया.  पुरुष वर्ग उसे छुड़वाने का काम करते रहे, लेकिन बहुत देर तक दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और एक दूसरे से मारपीट करते रहे. बाद में बिना पुलिस थाना गए दोनों वहां से चले गए. यह हाई वोल्टेज ड्रामा बहुत देर तक चली. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.